Article

चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर लगायी रोक

 02 May 2024

चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने केसीआर पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। केसीआर पर चुनाव प्रचार की रोक की अवधि बुधवार रात 8 बजे से ही शुरू हो गई है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपनी शिकायत में कहा था कि केसीआर ने चुनावी सभा में कांग्रेस के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल का किया है।



कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत


 दरअसल केसीआर ने 5 अप्रैल को तेलंगाना के सिरसिला में चुनावी रैली में कांग्रेस के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इसको लेकर कांग्रेस नेता निरंजन ने 6 अप्रैल को चुनाव आयोग में शिकायत की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने 16 अप्रैल को केसीआर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 23 अप्रैल को नोटिस का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि मेरे भाषण का अर्थ गलत तरीके से समझा गया। उन्होंने कांग्रेस पर उनके भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का भी आरोप लगाया था। केसीआर ने कहा कि उन्होंने अपनी आलोचना कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों तक ही सीमित रखी थी । उन्होंने यह भी दावा किया था कि उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता के खिलाफ व्यक्तिगत हमला नहीं किया।



चुनाव आयोग जवाब से संतुष्ट नहीं


लेकिन चुनाव आयोग केसीआर के इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। आयोग ने केसीआर पर बुधवार को 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। केसीआर दो दिन तक सार्वजनिक बैठक, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियों और मीडिया में साक्षात्कार और सार्वजनिक बयान नहीं दे सकते। इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर भी 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगाई थी।



मोदी और राहुल के मामले में अध्यक्षों को नोटिस


 चुनाव आयोग ने 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के अध्यक्ष से 29 अप्रैल तक जवाब माँगा था। लेकिन चुनाव आयोग ने इससे जुड़े मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में कथित तौर पर विभाजनकारी व मानहानि जनक भाषण दिया था। इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत थी। बीजेपी ने भी राहुल गांधी के केरल के कोट्टायम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी।